उदयपुर में देबारी के पास दो बैल लड़ते वक्त एक कुएं में गिरा, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

उदयपुर। देबारी रेलवे स्टेशन के पास दो बैल लड़ते वक्त अचानक एक बैल तीस फीट गहरे कुए में गिर गया। पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी गई। नागरिक सुरक्षा विभाग ने बैल को काफी मशक्कत के बाहर निकाला।

नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के मुताबिक रविवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे आपदा कंट्रोल रूम जिला कलेक्ट्री से सूचना मिली ग्राम पंचायत देबारी रेलवे स्टेशन के पास दो बैल आपस में लड़ने के दौरान एक बेल अचानक करीब 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। इसकी सूचना पर उप नियंत्रक महोदय नागरिक सुरक्षा विभाग नरेश बुनकर के आदेश पर एवं इंचार्ज जगदीश सिंह के दिशा निर्देशन में तत्काल रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची।

करीब आधे घंटे की मशक्कत कर क्रेन की सहायता से बैल को बाहर निकाला। टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़ रेस्क्यूअर मुकेश सेन, हितेश औदिच्य, हितेश सोलंकी, महिपाल पवार, धर्मेंद्र माली, भूपेंद्र डांगी, कपिल सालवी, विजय नकवाल, भवानी शंकर, सचिन कंडारा, कैलाश मेनारिया, नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।

About Author

1 thought on “उदयपुर में देबारी के पास दो बैल लड़ते वक्त एक कुएं में गिरा, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Leave a Reply