उदयपुर। देबारी रेलवे स्टेशन के पास दो बैल लड़ते वक्त अचानक एक बैल तीस फीट गहरे कुए में गिर गया। पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी गई। नागरिक सुरक्षा विभाग ने बैल को काफी मशक्कत के बाहर निकाला।
नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के मुताबिक रविवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे आपदा कंट्रोल रूम जिला कलेक्ट्री से सूचना मिली ग्राम पंचायत देबारी रेलवे स्टेशन के पास दो बैल आपस में लड़ने के दौरान एक बेल अचानक करीब 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। इसकी सूचना पर उप नियंत्रक महोदय नागरिक सुरक्षा विभाग नरेश बुनकर के आदेश पर एवं इंचार्ज जगदीश सिंह के दिशा निर्देशन में तत्काल रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची।
करीब आधे घंटे की मशक्कत कर क्रेन की सहायता से बैल को बाहर निकाला। टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़ रेस्क्यूअर मुकेश सेन, हितेश औदिच्य, हितेश सोलंकी, महिपाल पवार, धर्मेंद्र माली, भूपेंद्र डांगी, कपिल सालवी, विजय नकवाल, भवानी शंकर, सचिन कंडारा, कैलाश मेनारिया, नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जागरूकता रैली
-
कौशल विकास के लिए एकीकृत नीति बनाई जाए : मन्नालाल रावत
-
ट्रांजिट पास समाप्त करना लघु उद्योग भारती के सतत प्रयासों का परिणाम : जोशी
-
विश्व मृदा दिवस पर डॉ. अनिल मेहता का संदेश : “मिट्टी से मिलता है आत्मा को पोषण – सेवा, सम्मान और श्रद्धा से करें माप, निगरानी और प्रबंधन”
-
उदयपुर के एम.बी.एच. अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉ. पंकज सोमानी देंगे सेवाएं
THANKING God but your best Rejalt