तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे : सांसद
उदयपुर। तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे की भावना सभी भारतीय में प्रबल हो ऐसा प्रयास करना है। देश की एकता और अखण्डता को मिल रही समस्त चुनौतियों का सब मिलकर सामना करें। यह बात मंगलवार को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के सभागार में विभाजन की विभीषिका पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर कहीं। उन्होंने सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कुंवर ने कहा कि ऐसे आयोजनों में युवाओं को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि वे राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सके। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने देश की आजादी में वीर सावरकर के योगदान पर प्रकाश डाला और बच्चों से इनकी फिल्म देखने की अपील की। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है। समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली ने राष्ट्रहित में इस प्रकार के आयोजनों को उपयोगी बताया।
प्रारम्भ में सभी अतिथियों का तिरंगा उपरणा पहनाकर एवं तिरंगा बैज लगाकर स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो-क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 13 से 14 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी, सरोज कुमार, प्रो.डॉक्टर किरण मीणा, सतीश आचार्य, अशोक सोनी, डॉ.रामसिंह भाटी, डॉ.अंजू बेनीवाल, प्रो.कुलदीप फडिया, सुरेन्द्र सिंह झाला, राकेश कुमार मीणा, भावेश सुथार आदि उपस्थित रहे।
यहां भी लगाई प्रदर्शनी
मार्गदर्शी बैंक की ओर से तीन दिवसीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर ने आईसीआईसीआई आरसेटी परिसर में किया। जिला प्रमुख ने इस आयोजन को युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी बताया और हर जागरूक व्यक्ति को इस प्रदर्शनी अवलोकन करने का आह्वान किया। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। शुभारंभ अवसर पर आरसेटी डायरेक्टर अमर दीक्षित, कोऑर्डिनेटर शरद माथुर, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव एवं मार्गदर्शी बैंक से हेमराज सोनवाल आदि उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी