Photo and report : kamal kumawat

उदयपुर। उदयपुर में जोगी तालाब के पास एक सरकारी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के प्रोग्राम के दौरान लोहे का पोल उखड़ कर गिरने से दो छात्राओं की मौत, तीन गंभीर घायल हो गई। इन तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाली बच्चियों के नाम नारायणी व राधा है।
दरअसल यह हादसा तब हुआ जब स्कूल में जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम हो रहा था। गिर्वा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब में बुधवार को दोपहर सवा बारह बजे यह घटना हुई।

मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स स्कूल के बरामदे में बैठे हुए थे, इस दौरान स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा लोहे का पोल सीमेंट के ब्लॉक सहित उखड़ कर छात्राओं पर आ गिरा। अचानक हुए इस हादसे से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

एक छात्रा 7वीं, दूसरी 8वीं में पढ़ती थी
घायल छात्राओं को नजदीकी गीतांजलि हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नारायणी (17) और राधा (12) को मृत घोषित कर दिया गया। घायल छात्रा वंदना, बसंती (16) और केसर (13) का इलाज चल रहा है। नारायणी 7वीं और राधा 8वीं क्लास में पढ़ती थी।
सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा के गजेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर व अस्पताल पहुंचे। मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए पिलर पर रस्सी बांधी गई थी। पिलर वजन नहीं सह पाया और उखड़ कर नीचे छात्राओं पर गिर गया।
गिर्वा डीएसपी रजत विश्नोई ने बताया कि बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान ईंटों का 2 फीट ऊंचा पिलर छत से पोल समेत बच्चों पर गिर गया।
बच्चों की जुबानी, पूरी कहानी : कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने कहा कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हो चुकी थी। कुछ बच्चे मटकी फोड़ने का प्रयास करने लगे तो कुछ पोर्च में बैठकर कार्यक्रम को देख रहे थे। इस दौरान कुछ पत्थर गिरे। कुछ बच्चे भागे, कुछ समझ पाते इससे पहले ही ईंटों का पिलर पोल समेत आकर उन पर गिर गया। कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल हो गया।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र