उदयपुर : नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कंपनी 9 आरोपी गिरफ्तार

कंपनी के निदेशक व अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी

उदयपुर। उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने शैल कंपनी का खुलासा कर 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन सेलिंग का काम बता कंपनी में पैसे लगाकर कमीशन देने का झांसा देकर ठगी किया करते हैं। मामले में कंपनी के निदेशक व अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार को बारां निवासी विष्णु कुमार चोपदार ने रिपोर्ट दी कि उसके गांव के दोस्त प्रदीप ने उदयपुर में नौकरी लगाने को कहा। उदयपुर में वह उसे ईसीआर एमपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लेकर गया। जहां उसके जैसे और भी काफी युवा आए हुए थे। हम सभी को कंपनी में काम करने की ट्रेनिंग दी गई और बताया कि उनका ऑनलाइन सेलिंग का काम है।

इसके लिए कंपनी की कार्मिकों ने उससे 59 हजार 922 ले लिए और कहा कि काम करने के लिए आगे और मेंबर जोड़ने हैं। उनसे पैसे प्राप्त होने पर कमीशन दिया जाएगा। इस प्रकार नौकरी देने का झांसा देकर इन्होंने उसके साथ ठगी की है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी गोयल ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की फर्जी कंपनियों की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाशचंद खटीक के सुपरविजन एवं एसएचओ हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा मौके पर जाकर चैक किया तो कंपनी द्वारा बड़े-बड़े हॉल किराए पर लिए हुए हैं। वहां पर कुछ लोग बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग देने का नाम पर बैठे हुए थे।

About Author

Leave a Reply