उदयपुर : जम्मू कटरा के तर्ज पर निर्मित उदयपुर नाथद्वारा रोड पर मां वैष्णो देवी मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। मीरा कृष्ण दरबार ट्रस्ट के द्वारा जम्मू कटरा के तर्ज पर निर्मित उदयपुर नाथद्वारा रोड पर मां वैष्णो देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को हुई, इसके लिए सुबह 9:15 बजे शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर से कटरा से वैष्णो देवी मंदिर से ट्रस्टी व श्रद्धालुओं द्वारा लाई गई अखंड ज्योत को शक्ति नगर से जगदीश चौक स्थित भगवान श्री जगदीश मन्दिर पर ले जाया गया जहां पर उनकी परिक्रमा कर अखंड ज्योत यात्रा की शुभ शुरुआत हुई।


राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व समाज प्रमुख हरीश राजानी ने बताया की शक्तिनगर से सनातन मंदिर से 50 बुलेट मोटरसाइकिल गाड़ियों पर सफेद लिबास में युवा और करीब 100 अन्य दुपहिया वाहन पर सवार भक्तों द्वारा यात्रा में जय माता की जयकारों के साथ शुभारंभ हुआ शोभायात्रा लगभग 10:15 बजे सर्व समाज के सभी माता श्रद्धालु जगदीश चौक भगवान जगदीश मंदिर पहुचे वहीं पर सर्व समाज के प्रमुखों द्वारा अखंड ज्योत के दर्शन कर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए ,शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया शोभायात्रा जगदीश चौक से घंटाघर, मोती चोट्टा, हाथीपोल होते हुए चेतक सर्कल, पंचवटी ,सुखाडिया सर्कल से होते हुए फील्ड क्लब पहुंची वहां से वाहन द्वारा नवनिर्मित श्री वैष्णो देवी मंदिर में अखड ज्योत की शोभायात्रा पहुंची, जगह-जगह पर सब समाज द्वारा आरती, हाथ परसाद, जलपान की व्यवस्था रखी गई है। सर्व समाज द्वारा करीब 70 स्वागत द्वार लगाए गए हैं।
समाज प्रमुख प्रताप राय चुग ने बताया कि सिंधी समाज के सभी समाज प्रमुख पदाधिकारी की सहमति से समाजजन की अपील से की 3 मार्च रविवार को व्यवसाय पूर्ण रुप से बंद रहे साथ श्री श्री 1008 दाता श्री अवदेशानन्द महाराज जी शोभायात्रा में भी उपस्थित रहे।


ट्रस्ट प्रमुख सुनिल खत्री ने बताया कि गुरानी, चुग, चेलानी,चावला परिवार, गंगा जमुना सरस्वती, खंडेलवाल समाज, सिख समाज, सनराइस बेकरी, द रॉयल आर्ट एम्पोरियम , चेटक व्यापार मण्डल, SMD केटेर्स एंड ईवेंट्स,फतेह सागर ग्रुप, मस्ती मित्र मण्डल ग्रुप-लेवल फाइव, स्काय मरीना परिवार, फील्ड क्लब, जैन सोशल ग्रुप प्रताप, रोटरी क्लब मेवाड़, सहेली नगर सिंधी सोसाइटी, अग्रवाल समाज उदयपुर, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान,न्यू नवरतन वेलफेर सोसाइटी, श्री राजपूत समाज, श्री सब्जी मंडी फ्रूट व्यापारी एवम सब्जी मंडी युवाज़, पुज्य झूलेलाल नवयुवक मंडल से 14, श्री रथ समिति, जैन श्वेताम्बर महासभा उदयपुर, आलोक संस्थान एवम अखिल भारतीय नव वर्ष समिति, उदयपुर जिला माहेश्वरा युवा संगठन, उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन, पूज्य सिंधी साहिती पंचायत, एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित, बुटीक मार्कोपोलो चावला परिवार, न्यू पोलोग्राउंड विकास समिति, प्रेम प्रकाश सेवा मण्डल, उदयपुर, विप्र फाउंडेशन, जीतो राजस्थान जोन, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फ़ैडरेशन मेवाड़ मारवाड़ रीजन, विप्र वाहिनी, सिधी धर्मशाला एसोसीएशन, दिगंबर जैन दशा नरसिंधपुरा संस्थान, श्री मंशापूर्ण करणी माता विकास ट्रस्ट माछता मगरा दुध तलाई, गुरुनानक दरबार दुख निवारण गुरुद्वारा सैक्टर 14, पूज्य सिंधी पंचायत जवाहर नगर, पूज्य सिंधी शिकारपूरी पंचायत, कृषि मंडी व्यापार समित, मीनाक्षी ग्रुप,रोटरी क्लब उदय, रोटरी मीन्स बिज़नस, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, पूज्य श्री खानपुर सिन्धी पचायत उदयपुर एवम सिन्धु युवा संगठन भोपालपुरा, रुक्मणी आर्टस, बजरंग सेना मेवाड़, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट सुभाष नगर, उदयपुर, श्री अमरनाथ सेवा समिति, श्री झुलेलाल सेवा समिति, पूज्य जेकब आबाद सिंधी पंचायत, पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत, पूज्य हिरण मगरी सिंधी पंचायत से 3 से 8, पूज्य प्रतापनगर सिंधी पंचायत,पूज्य सिंधी पंचायत कैलाश कॉलोनी, पूज्य सिंधी पंचायत टेकरी, पूज्य सिंधी पंचायत कमलानगर, पूज्य सिंधी पंचायत सविना, माहेश्वरी फ्रेंड्स समिति, श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल एवम सेन समाज, उदयपुर, भाजपा पुरषार्थी मण्डल आदि के समाजजन द्वारा पवित्र अखंड ज्योत का आरती कर आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया, सर्व समाजजन शोभायात्रा में सम्मिलित हुए जिससे शोभा यात्रा को विशाल रुप हुआ व ऐतिहासिक बनाने के लिए दिल्ली से 21 कलाकार बुलाए गए हैं जो माता रानी के नृत्य एवं भक्ति की आकर्षित प्रस्तुति दी साथ ही शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति हुई जो कि आकर्षण का केंद्र थी ,शोभायात्रा का संचालन मेवाड़ सिंधु ब्रिग्रेड के करीब 30 सैनिक ने किया।


शोभायात्रा में बैंड आर्केस्ट्रा पर श्रद्धालुओं माता रानी व भक्ति गीत प्रस्तुति पर झुम उठे , शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए फील्ड की तरफ से बसों और कारों की व्यवस्था थी जो नाथद्वारा रोड पर माता वैष्णो देवी मंदिर के नवनिर्मित मंदिर पर ले गये।
समाज किशोर झम्बानी ने बताया कि इस मन्दिर में माता वैष्णो देवी का दरबार व 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य ट्रस्टी किशन व मीरा एव खत्री परिवार द्वारा हुई मंदिर उद्घाटन में सर्व समाज व आसपास के गांव के आमजन भोजन प्रसादी में व दर्शन के लिए हजारों की सख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply