उदयपुर : मां मानसिक रूप से बीमार मां बेटे को लेकर लापता, मदद की गुहार

उदयपुर। पटेल सर्कल, खांजीपीर क्षेत्र से 28 वर्षीय तरन्नुम शेख, जो मानसिक रूप से अस्थिर हैं, अपने 5 वर्षीय पुत्र अनफ के साथ लापता हो गए हैं। दोनों का रंग सावला बताया गया है। तरन्नुम शेख के पति का नाम मोहम्मद रफीक है।

परिवार और स्थानीय लोगों ने उनकी तलाश की, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने जनता से मदद की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी ने तरन्नुम और उनके बेटे को कहीं देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क करें: +91 95882 91845।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है और उन्हें तलाश में सहयोग देने की उम्मीद है।

About Author

Leave a Reply