-पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर हथियार लूटने के मामले में 11 साल से था वांछित
उदयपुर। थाना माण्डवा पुलिस टीम पर हथियारों के साथ जानलेवा हमला करने और सरकारी हथियार लूटने के मामले में पुलिस ने शातिर रणिया गिरोह के एक और सदस्य जगिया राम उर्फ जगिया पुत्र मनसी राम बुम्बबडिया (34) निवासी कुकावास थाना माण्डवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी 11 महीने से फरार चल रहा था।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 27 अप्रैल 2023 को थाना माण्डवा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर बदमाश रणिया पुत्र देवा व उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे झाला की धरपकड़ के लिए उनके गांव में दबिश दी थी। इस दौरान टीम पर रणिया गिरोह द्वारा पिस्टल, टोपीदार बन्दुक, चाकू, लाठियों एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर सरकारी हथियार एसएलआर, पिस्टल एवं कारतूस लूट लिये और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
एसपी गोयल ने बताया कि टीम द्वारा इससे पहले रणिया और उसके दोनों बेटों समेत गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह मेवाड़ा व सीओ रामेश्वर लाल के सुपरविजन एवं एसएचओ अशोक कुमार सिंह चंपावत के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को 11 महीने से फरार चल रहे आरोपी जगिया राम उर्फ जगिया को गिरफ्तार किया गया है।
————–
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?