
आदमखोर पैंथर को सशर्त गोली मारने के आदेश : अब तक आठ लोगों की ले चुका जान
उदयपुर के गोगुंदा में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना में, पैंथर ने घर में घुसकर एक महिला को अपना शिकार बना लिया। पैंथर ने महिला की गर्दन दबोची और उसे गंभीर रूप से चोट पहुंचाई। जैसे ही पीड़िता ने शोर मचाया, पैंथर मौके से भाग गया। इलाके में पैंथर का यह आठवां शिकार था। वन विभाग ने सशर्त पैंथर को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है, और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
दुर्गानर्सरी चौराहा होगा चौड़ा, जाम से मिलेगी राहत
उदयपुर के दुर्गानर्सरी चौराहे पर यातायात जाम से निपटने के लिए अब टीआरआई की तरफ से सड़क का विस्तार किया जाएगा। पहले यह काम सुखाड़िया समाधि की तरफ से किया गया था, लेकिन यातायात की समस्या अब भी बनी हुई थी। चौड़ीकरण के बाद यहां से गुजरने वाले वाहनों को राहत मिलने की उम्मीद है। यह विकास कार्य शहर की यातायात समस्याओं को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।
तीन दिन में राजस्थान से विदा होगा मानसून, उदयपुर-डूंगरपुर में हुई बारिश
राजस्थान से मानसून तीन दिनों में विदा लेने वाला है। उदयपुर और डूंगरपुर में आज बारिश हुई, लेकिन अब प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अब शुष्क मौसम का दौर शुरू होगा।
About Author
You may also like
-
कटघरे में पुलिस : उदयपुर की तीन घटनाएं और उठते सवाल
-
शायराना उदयपुर : जहां हर सुर में सजी है रूह की सदा…जहाँ दिलों की ज़ुबां होती है शायरी
-
गंगू कुंड पर जन-श्रमदान: प्रशासन से प्रेरणा, आमजन से सहभागिता
-
एक मौन चीख़ जो कोई सुन न सका…सलूंबर के पूर्व सांसद के होनहार बेटे ने जीवनलीला समाप्त की, लाइब्रेरी में मिला शव
-
उदयपुर में एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को उदयपुर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि