उदयपुर में हरियाली अमावस पर महिलाओं का मेला : मेले में महिलाओं ने लिया झूलों का आनंंद…यहां देखें फोटो

फोटो : कमल कुमावत

सहेलियों की बाड़ी से फतहसागर की पाल तक महिलाओं की भीड़


उदयपुर में हरियाली अमावस्या मेले के दूसरे दिन मंगलवार को महिलाओं के मेले में महिलाओं व बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। झूलों में झूलने के साथ ही चाट पकौड़ी व पानी पुरी का भी मजा लिया। युवतियों ने पुपाड़ियों का शोर मचाया और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बारिश की बौछारों ने मेले का मजा दोगुना कर दिया। इस मेले में पुरुषों की नो-एंट्री रही।


सहेलियों की बाड़ी से लेकर फतहसागर पाल तक महिलाओं का कारवां ही नजर आया। मेले में सजावटी आइटम्स, ड्रेसेज और शृंगार के आभूषण आदि की खरीदारी हुई। वहीं, मालपुए, जलेबी-पकोड़ी और आइसक्रीम की दुकानों पर भी महिलाओं व बच्चों की भीड़ देखी गई। इधर, डोलर-चकरी में बैठकर झूलती महिलाएं जमकर हूटिंग करती नजर आईं।


मेले में रात करीब 10 बजे तक महिलाओं का आना-जाना लगा रहा।

About Author

Leave a Reply