आज की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें… ईरान में दो महिलाओं समेत 7 को फांसी पर लटकाया गया, मई में अब तक 50 को सज़ा-ए-मौत

x

ईरान। ईरान में शनिवार को दो महिलाओं समेत सात लोगों को फांसी की सजा दे दी गई। मई महीने की 18 तारीख तक 50 लोगों को सजा-ए-मौत दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जिन लोगों को फांसी पर लटकाया गया है उनमें से एक महिला और पांच पुरुषों को ड्रग्स से संबंधित अपराधों में गिरफ़्तार किया था। वहीं, एक अन्य महिला जिन्हें फांसी की सज़ा दी गई है, उस पर अपने ही पति की हत्या करने का आरोप था। एक साल में अब तक ईरान में 200 से अधिक लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। पिछले दस सालों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। हाल के दिनों में फांसी पर लटकाये गए लोगों में ईरान के रैपर तूमाज सालेही भी शामिल है। सालेही ईरान सरकार के ख़िलाफ़ अपने गानों से चर्चा से में आए थे।

आज की हैडलाइंस

अरविंद केजरीवाल की पीएम को चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि वो कल अपनी पार्टी के सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम को जितने लोगों को गिरफ्तार करना कर लेना। आप पार्टी नहीं एक विचार है। जितना दबाओगे, उतना बढ़ेगा।

बिभव कुमार गिरफ्तार, जमानत खारिज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है। उन्हें पुलिस हिरासत में सोंपे जाने का फैसला अदालत ने सुरक्षित रखा है।

कन्हैया पर हमले को लेकर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमले के मामले में विपक्ष ने बीजेपी को घेरा है और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है, लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्वाति मालीवाल केस

स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि सीएम हाउस के सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ करवाई जा रही है। दिल्ली के पुलिस के अधिकारी शनिवार देर शाम को स्वाति घर गए और उनसे बातचीत की।

इजराइल, गजा और अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने माना है कि फ़लस्तीनी दर्द में हैं और ग़ज़ा में मदद की ज़रूरत है। दावा किया जा रहा है कि बाइडन इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को युद्ध रोकने के लिए मना रहे हैं।

About Author

Leave a Reply