दोपहर हैडलाइंस : केरल में बम धमाका, छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंच राहुल गांधी ने काटा धान

राहुल गांधी पॉलिटिक्स

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ रायपुर के कठिया गांव पहुंच कर किसानों से बातचीत की।

केरल में बम विस्फोट
केरल में कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में दो बम विस्फोट हुए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 25 घायल हो गए हैं. घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसराइल – गाज़ा
ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्र में मारे गए लोगों की संख्या आठ हजार से अधिक हो गई है।


हमास ने इसराइली बंधकों को छोड़ने की पेशकश की है. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी युद्ध कैबिनेट में हमास की इस पेशकश पर चर्चा हुई है।


तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने इसराइल को बताया ‘युद्ध अपराधी’, इसराइल ने वापस बुलाए राजदूत।


गाज़ा संघर्ष विराम की मांग को लेकर लंदन से लेकर न्यूयॉर्क तक प्रदर्शन।

बिहार पॉलिटिक्स
गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की तुलना इस्लामिक स्टेट से की है। उन्होंने कहा कि यहां लग रहा है कि हम इस्लामिक स्टेट में जी रहे हैं।

क्रिकेट वर्ल्डकप

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लखनऊ में चल रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है। इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ में होने वाले इस मुक़ाबले से पहले भारत ने अपने पांचों मैच जीते हैं. वहीं अपने पांच में से चार मैच गँवाने वाली इंग्लैंड की हालत ख़स्ता है।

स्रोत : बीबीसी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *