फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस की दो दिनों की यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं. लेकिन वहाँ उनके पहुँचने के कुछ घंटे पहले यूरोपीय संसद ने मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा पर चिंता जताई।
यमुना नदी में आई बाढ़

देश की राजधानी में यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी घुस आया है और दूसरी तरफ़ राजधानी से कुछ ही दूरी पर गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद-बागपत सीमा पर यमुना के तेज़ बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस तटबंध में 30 से 35 मीटर तक कटान हुआ है जिसे भरने की कोशिश हो रही है। बांध टूटने से हज़ारों बीघा फ़सल जलमग्न हो गई और ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बांध के टूटने से दिल्ली में यमुना का जलस्तर और बढ़ने का ख़तरा भी है. दरअसल यमुना का पानी दिल्ली तक जाता है.
यूसीसी पर असम के सीएम का कांग्रेस पर हमला

समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया है कि वो (कांग्रेस नेता) केवल मुसलमान पुरुषों के लिए ही काम करते हैं।
बिहार बीजेपी के नेताओं ने दावा किया है कि पुलिस के लाठीचार्ज के बाद शुरू हुई भगदड़ में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई। इस घटना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए।
चुनावों में हिंसा के बाद बंगाल पहुंची बीजेपी की टीम

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए राज्य के दौरे पर गई भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाक़ात की है।
ब्रिटेन का कीएव पर बयान

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने कहा है कि यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगी देश ‘अमेज़न’ नहीं हैं और अगर पश्चिमी देशों को और हथियार पाने के लिए मनाना है तो कीएव को थोड़ा आभार जताना चाहिए।
एशियन एथेलेटिक्स में ज्योति ने जीता गोल्ड

एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत की ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल जीता है. ज्योति ने 100 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड मेडल जीता है। ज्योति ने ये कीर्तिमान बस 13.09 सेकेंड में रचा है।
यूसीसी पर केरल के राज्यपाल का बयान

केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी पर जताई जा रही चिंताओं के बारे में कहा, ”हमें हर तरह की चिंताओं का स्वागत करना चाहिए.”
About Author
You may also like
-
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उदयपुर ने जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, आलोक स्कूल में छेड़छाड़ के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
-
आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत
-
उदयपुर में हुई RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक : ग्लोबल-डोमेस्टिक हालात की समीक्षा
-
Sensex 450 अंक टूटा, Nifty 25,750 के नीचे बंद : FII बिकवाली और कमजोर वैशिक संकेतों से दबाव
-
King Charles strips his brother Andrew of ‘prince’ title and evicts him from royal mansion