मैक्सिको में सूर्यग्रहण, दिन में छाया अंधेरा, अमरीका में भी कई जगह दिखा ग्रहण

मैक्सिको और अमेरिका में साल के पहले सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो गई है। पूर्ण सूर्यग्रहण ने सबसे पहले मैक्सिको के 603 किलोमीटर में फैले इस्ला सोकोरो आईलैंड में एंट्री की। यहां फिलहाल पूरी तरह से अंधेरा छा चुका है। ग्रहण कनाडा में भी दिखाई दिया।

अमेरिका में ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले कम से कम 12 राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहेगा। वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्यग्रहण लगेगा। भारत में सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा, क्योंकि ग्रहण जब शुरू होगा उस वक्त यहां रात होगी।

About Author

Leave a Reply