सारथी सहायता समूह कुमावत समाज की अयोध्या धामयात्रा 5 अप्रैल को 2024 को


ऐतिहासिक यात्रा पांच बसों द्वारा दो सौ पचास समाज बंधुओं द्वारा एक साथ


उदयपुर। सारथी समूह के अध्यक्ष दया शंकर रावड़िया ने बताया कि यात्रा पूर्व महासभा भवन पर सभी यात्रियों का होली स्नेह मिलन रखा गया। इसमें यात्रा को लेकर समाज बंधुओं में गजब का उत्साह है।

अध्यक्ष ने बताया कि ये कुमावत समाज की ऐतिहासिक यात्रा होगी क्योंकि पांच बसों द्वारा दो सौ पचास समाज बंधुओं का एक साथ समाज के लिये पहला अवसर होगा।

About Author

Leave a Reply