जयपुर। वीणा पुस्तक रंजित हस्ते भगवती भारती देवी नमस्ते के उद्घोष के साथ शहर में आज दूसरे दिन जगह जगह पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
प्रवासी मैथिल महिलाओं की संस्था मैथिली महिला मंच ने चंदलाई बांध में और राजस्थान मैथिल परिषद ने कनौता बांध में विसर्जन किया।
मैथिली महिला मंच की महिलाओं ने विसर्जन से पहले देवी की अराधना और पूजा की और विदाई गीत गाये। मंच की अध्यक्ष बबीता झा ने बताया कि वैसे तो विसर्जन का कार्य पुरुष ही करते हैं पर मंच में यह काम मैथिल महिलाओं ने किया । विसर्जन से पूर्व पूजा हुई। यह पूजा विवेकानंद ठाकुर और अंज़ू ठाकुर ने की। पूजा के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली भी खेली। इसके बाद मूर्ती को गाते बजाते चन्दलाई बांध ले गये और वहाँ विदाई के गीत गाते हुए माँ की प्रतिमा को अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ विसर्जित कर दिया।
विसर्जन में मंच के पदाधिकारी ममता झा, गुड्डी झा, रेखा ठाकुर, रेखा चौधरी, पुष्पा मिश्रा , मीरा ठाकुर, रेणु सिंह , मधु झा , संगीता चौधरी , मणिका मिश्रा ,रेखा मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
उधर राजस्थान मैथिल परिषद की पूजा समिति के सह संयोजक विकास झा ने बताया कि छत्रसाल नगर में विसर्जन की विधिवत पूजा लंबोदर मिश्र ने की और उसके बाद मूर्ती को कनौता बांध ले जाकर विसर्जित किया गया। कनौता बांध पर विसर्जन में पूजा समिति के सदस्य अजय कुमार झा, रजनीश झा और अन्य लोग मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?