जयपुर। वीणा पुस्तक रंजित हस्ते भगवती भारती देवी नमस्ते के उद्घोष के साथ शहर में आज दूसरे दिन जगह जगह पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

प्रवासी मैथिल महिलाओं की संस्था मैथिली महिला मंच ने चंदलाई बांध में और राजस्थान मैथिल परिषद ने कनौता बांध में विसर्जन किया।
मैथिली महिला मंच की महिलाओं ने विसर्जन से पहले देवी की अराधना और पूजा की और विदाई गीत गाये। मंच की अध्यक्ष बबीता झा ने बताया कि वैसे तो विसर्जन का कार्य पुरुष ही करते हैं पर मंच में यह काम मैथिल महिलाओं ने किया । विसर्जन से पूर्व पूजा हुई। यह पूजा विवेकानंद ठाकुर और अंज़ू ठाकुर ने की। पूजा के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली भी खेली। इसके बाद मूर्ती को गाते बजाते चन्दलाई बांध ले गये और वहाँ विदाई के गीत गाते हुए माँ की प्रतिमा को अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ विसर्जित कर दिया।

विसर्जन में मंच के पदाधिकारी ममता झा, गुड्डी झा, रेखा ठाकुर, रेखा चौधरी, पुष्पा मिश्रा , मीरा ठाकुर, रेणु सिंह , मधु झा , संगीता चौधरी , मणिका मिश्रा ,रेखा मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उधर राजस्थान मैथिल परिषद की पूजा समिति के सह संयोजक विकास झा ने बताया कि छत्रसाल नगर में विसर्जन की विधिवत पूजा लंबोदर मिश्र ने की और उसके बाद मूर्ती को कनौता बांध ले जाकर विसर्जित किया गया। कनौता बांध पर विसर्जन में पूजा समिति के सदस्य अजय कुमार झा, रजनीश झा और अन्य लोग मौजूद थे।

About Author
You may also like
-
सिंधु जल संधि का निलंबन : भारत की आक्रामक कूटनीति से हिला पाकिस्तान, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक
-
अनिल अग्रवाल : एक ऐसी जीवनी जो बताती है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती
-
दादी-नानी के नुस्खे: चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
-
पहलगाम हमले पर भारत का रिएक्शन : सिंधु जल संधि निलंबित, अटारी बॉर्डर बंद, राजनयिक संबंधों में कटौती, पाक नागरिक भारत छोड़ें
-
पहलगाम आतंकी हमले की तीव्र भर्त्सना : – मुस्लिम संगठनों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने दी एकता की मिसाल, पीड़ितों के प्रति जताई गहरी संवेदना