
उदयपुर। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध उदयपुर में कई नामी हस्तियों ने अपनी शादी की है, लेकिन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का इस ऐतिहासिक शहर में शादी करना खुशी की बात है। हालांकि, उनका विवाह जिस होटल, राफेल में हो रहा है, वह उदयपुर के लिए एक शर्मिंदगी का कारण बन गया है। इस होटल का निर्माण उदय सागर झील के पास नियमों की अनदेखी करते हुए किया गया है। इसने झील के इको-सिस्टम को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, साथ ही झील की भराव क्षमता पर भी प्रतिकूल असर डाला है।
यह होटल पर्यावरणीय दृष्टि से भी खतरनाक साबित हो रहा है, और इसके निर्माण ने उदयपुर के खूबसूरत प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुँचाया है। इस घटना ने उस वैश्विक प्रयास को भी झटका दिया है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे हैं।
जहां एक ओर पीवी सिंधु की शादी खुशी का पल है, वहीं यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या हमें अपनी पारंपरिक और प्राकृतिक धरोहर को बचाने के लिए सख्त कदम नहीं उठाने चाहिए?
खास बात यह है कि इस शादी में पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया है। अगर वो इस शादी में शामिल होते हैं तो उन्हें भी इस बात का पता चलना चाहिए कि जिस होटल में वे आए हैं उसका निर्माण कैसे हुआ?
बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु की शादी की शादी 22 दिसंबर को होगी और यह जोड़ा 23 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होगा। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है।
सिंधु पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता से शादी करने वाली हैं। सिंधु और उनके मंगेतर वेंकट दत्ता दो दिन पहले (गुरुवार) उदयपुर पहुंचे, जहां उनके परिवारों ने शादी की तैयारियों की समीक्षा की। इस जोड़े ने शादी से पहले फोटोशूट भी करवाया।
शादी की रस्में आधिकारिक तौर पर शनिवार को होटल राफेल्स में शुरू हो गई हैं, जिसकी शुरुआत आज रात संगीत समारोह से होगी।
About Author
You may also like
-
प्रदेश के लिए गर्व का क्षण : हिन्दुस्तान जिंक का भीलवाड़ा में लगेगा देश का पहला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट
-
शिक्षक ने रची साजिश, पांच दोस्तों संग मिलकर ली युवक की जान
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-
जन्माष्टमी प्रसाद ठेका विवाद : मुस्लिम फर्म को ठेका देने का विरोध, देवस्थान विभाग ने रातोंरात रद्द किया आदेश
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े