उदयपुर जिले में सवीना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा गिरफ्तार

जयपुर/उदयपुर, 16 जनवरी।
उदयपुर जिले की थाना सवीना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी व्यवसायी को अगवा कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले कुख्यात बदमाश इमरान कुंजडा को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इमरान कुंजडा, जो हत्या, लूट और मादक पदार्थ तस्करी जैसे 29 गंभीर मामलों में वांछित था, को पुलिस ने दो दिनों की रैकी के बाद दबोचा।

फिरौती के लिए अगवा किया कारोबारी
25 दिसंबर 2024 को सेक्टर-12 निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी मोहम्मद एजाज ने सवीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बदमाश इमरान कुंजडा ने जमीन खरीदने के बहाने व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें बुलाया। एजाज अपने दो सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे, जहां इमरान और उसके चार साथियों ने उन्हें अगवा कर लिया। हथियारों की नोक पर धमकाते हुए, अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

गिरफ्तारी और बदमाश का बहाना
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में 11 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से टीम ने इमरान को अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान इमरान ने खुद को “किडनी पेशेंट” बताकर कहा, “मुझे मीडिया में गैंगस्टर बना दिया गया है। मैं निर्दोष हूं।”

भागने की कोशिश में घायल हुआ इमरान
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस इमरान को उदयपुर ला रही थी, तो उसने उल्टी और घबराहट का बहाना कर गाड़ी से उतरने की अनुमति मांगी। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश के दौरान वह गिरकर घायल हो गया। उसे उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 29 मामले दर्ज
इमरान कुंजडा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में कुल 29 केस दर्ज हैं।

टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एसएचओ अजय सिंह राव, एसआई रामावतार, एएसआई लाल सिंह, और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह सहित 11 सदस्यीय टीम शामिल थी।

पुलिस की तत्परता से हुआ बड़ा खुलासा
उदयपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने ना सिर्फ एक बड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई, बल्कि शहर को एक बड़े खतरे से भी बचाया।

About Author

Leave a Reply