
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम में डुबकी लगाई। भगवा वस्त्रों में सजे मोदी ने हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं पहन रखी थीं। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने अकेले ही पवित्र संगम में स्नान किया और फिर सूर्य पूजा की। मोदी ने गंगा पूजन भी किया, जिसमें उन्होंने मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई।

स्नान और पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा, “महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य दें।”

मोदी के संगम स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। पूजा के बाद, पीएम मोदी बोट से अरैल घाट गए और फिर दिल्ली लौटने के लिए रवाना हो गए।
About Author
You may also like
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए
-
धरती से जितना लिया, उससे ज्यादा लौटाया–आजादी के बाद हिंदुस्तान जिंक की कहानी
-
हर घर तिरंगा अभियान : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में 500 छात्रों को बांटे गए तिरंगे, निकाली गई रैली
-
काठमांडू के अंधेरे लैब्स : नेपाल की नाबालिग़ लड़कियों के अंडाणु बेचने का काला कारोबार