दिव्यांगों के लिए बैंगलोर में सेवा केंद्र और बल्लारी में लगेंगे कैंप – बी. नागेंद्र

उदयपुर| नारायण सेवा संस्थान का नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर, विश्वेश्वरापुरम के बी.अरासोजी रॉय कल्याण मंटप्पा में सम्पन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन कर्नाटक सरकार के युवा अधिकारिता और खेल मंत्री बी. नागेंद्र ने किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग की सेवा में नारायण सेवा संस्थान के प्रयास अतुलनीय हैं। उन्होंने इन सेवाओं में अपनी सरकार की ओर से सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने बैंगलोर में नारायण सेवा केंद्र की स्थापना और अपने विधानसभा क्षेत्र बल्लारी में निःशुल्क सेवा शिविरों की घोषणा की।


शिविर में जनरल मोटर्स के निदेशक अमित पटेल और बैंगलोर के उद्योगपति गणपत जी सहित अनेक गणमान्य शामिल थे। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि जैन आचार्य श्री विमल सागर महाराज ने कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर आशीर्वाद दिया और समाज की समर्पित सेवा के लिए संस्थान की प्रशंसा की। शिविर में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से दिव्यांग जन शामिल हुए। शिविर से 400 विकलांग व्यक्तियों को लाभ मिला| अतिथियों का स्वागत जनसम्पर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने किया|


विशेषज्ञ डॉक्टरों की 15 सदस्य टीम ने प्रत्येक प्रतिभागी का कृत्रिम अंग के लिए माप लिए। कार्यक्रम की शुरुआत आशा और प्रगति के प्रतीक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। शिविर का संचालन रजत गौड़ ने किया, शाखा प्रमुख विनोद जैन ने आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *