
मुंबई। हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को तीन हफ़्ते अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर ले जाया गया है।
करीब तीन हफ़्ते पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ और निमोनिया की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें छुट्टी दी गई।
धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के सदस्य डॉ. प्रतीत समदानी ने बीबीसी हिन्दी से बातचीत में बताया, “धर्मेंद्र को बुधवार की सुबह अस्पताल से घर ले जाया गया है। इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता। उन्हें घर ले जाने का निर्णय उनके परिवार का था।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र की हालत अब भी नाज़ुक है या पहले से बेहतर है, तो उन्होंने कोई स्पष्ट टिप्पणी करने से परहेज़ किया।
परिवार की नाराज़गी: “ग़लत ख़बरें बंद हों”
इससे पहले मंगलवार को धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने अभिनेता के ‘निधन’ से जुड़ी झूठी ख़बरों पर कड़ी नाराज़गी जताई।
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा —“मीडिया जल्दबाज़ी में ग़लत ख़बरें चला रहा है। पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। उनके लिए की जा रही आपकी प्रार्थनाओं का धन्यवाद।”
हेमा मालिनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता। ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे चला सकते हैं जो ठीक हो रहा है? कृपया परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
फिल्मी जगत में चिंता और दुआएं
धर्मेंद्र को देखने के लिए कई कलाकार अस्पताल पहुंचे थे। सलमान ख़ान सोमवार देर शाम ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुँचे, जबकि अभिनेता गोविंदा रात में उनसे मिलने आए।
धर्मेंद्र की टीम के एक सदस्य ने मीडिया को बताया — “धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और उन्हें अंडर ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। हम सभी से निवेदन है कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
ब्रीच कैंडी में हलचल
सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में पूरे दिन गहमा-गहमी रही। सुबह धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल अस्पताल पहुंचे और दोपहर बाद वापस निकले, लेकिन शाम को फिर लौटे। वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी भी कुछ समय अस्पताल में रहीं और बाद में अपनी कार से रवाना हुईं।
अब तक कोई आधिकारिक बुलेटिन नहीं : अब तक न तो अस्पताल प्रशासन और न ही डॉक्टरों की टीम की ओर से धर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर कोई आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है।
फिलहाल, परिवार की ओर से यही कहा गया है कि धर्मेंद्र घर पर हैं, आराम कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
About Author
You may also like
-
गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती — डॉक्टर बोले : “फिलहाल हालत स्थिर है”
-
लाल किला विस्फोट और लखनऊ कनेक्शन: जांच में उभरते नए लिंक और सुरक्षा तंत्र पर सवाल
-
हिन्दुस्तान ज़िंक : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवा सशक्तिकरण से 10 लाख से अधिक युवाओं को बनाया सशक्त
-
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म तेजाब के 37 साल पूरे
-
6 बच्चे, 13 नाती-पोते और दो पत्नियां… धर्मेंद्र का लंबा-चौड़ा परिवार आज भी एकजुट, जानिए कौन हैं लाइमलाइट से दूर