
— शादी के छह साल बाद टूटी बैडमिंटन जोड़ी की साझेदारी
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति व पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सार्वजनिक की।
साइना ने लिखा, “ज़िंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फ़ैसला किया है।”
इस भावुक संदेश के साथ साइना ने अपने और कश्यप के बीच बीते पलों को संजोते हुए आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे लिखा,
“मैं यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
2018 में की थी शादी, कोर्टशिप भी लंबी चली
साइना और कश्यप की जोड़ी भारतीय बैडमिंटन जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी और उससे पहले एक-दूसरे को कई वर्षों तक डेट किया था। खेल के मैदान से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर विवाह तक पहुँची।
शादी के बाद भी दोनों को कई बार टूर्नामेंट्स, आयोजनों और सोशल मीडिया पर साथ देखा गया। खेलप्रेमियों और प्रशंसकों के बीच इनकी जोड़ी हमेशा आदर्श मानी जाती रही है।
प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन का संतुलन
साइना नेहवाल भारत की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हैं। वे ओलंपिक पदक विजेता रही हैं और लंबे समय तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में बनी रहीं। वहीं, पारुपल्ली कश्यप भी भारतीय बैडमिंटन के लिए एक प्रमुख चेहरा रहे हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में दोनों के करियर में बदलाव आए — साइना चोटों से जूझती रहीं और कश्यप ने सक्रिय खेल से खुद को धीरे-धीरे अलग कर लिया।
सोशल मीडिया पर समर्थन और सद्भावनाएं
साइना की इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस खबर ने तेजी से ध्यान खींचा। फैंस और साथी खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में दोनों के प्रति सहानुभूति और समर्थन जताया है। अधिकांश टिप्पणियों में साइना और कश्यप के लिए सम्मान और भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की गईं।
निजता की अपील
अपने बयान में साइना ने विशेष तौर पर निजता का सम्मान करने की अपील की है। यह पहल सराहनीय है, खासकर जब सार्वजनिक हस्तियों की व्यक्तिगत ज़िंदगी अक्सर चर्चा और आकलन का विषय बन जाती है।
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की जोड़ी न केवल खेल में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी प्रेरणा का स्रोत रही है। उनके अलग होने का निर्णय भले ही निजी हो, लेकिन यह भावनात्मक रूप से लाखों प्रशंसकों को भी प्रभावित करता है। खेल जगत और समाज से यही अपेक्षा है कि इस समय दोनों की निजता का सम्मान किया जाए और उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी जाएं।
About Author
You may also like
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें: निवेश चेतावनी, राजनीतिक आरोप, प्रदूषण संकट, अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैशिक उथल-पुथल
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत की
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?
-
Anunay Sood: Who Was He? : Gen-Z की ट्रैवल इंस्पिरेशन, और 32 की उम्र में अचानक गुडबाय
-
GTA VI’ delayed again, new release date set for November next year