“दिलों का रिश्ता यूं ही बरकरार रहे,
खुशबू-ए-मोहब्बत का हर दर पे असर रहे।”
उदयपुर। उदयपुर के शायराना परिवार ने सुखेर थाना अधिकारी रवींद्र सिंह चारण का अदब और मोहब्बत से भरपूर स्वागत किया। लंबे अरसे बाद जब रवींद्र सिंह को उदयपुर में फिर से नियुक्ति मिली, तो मानो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा।
“हर कदम पर तसव्वुर आपका साथ रहा,
आपके आने से हर दिल का जज्बात रहा।”
सुखेर थाने में शायराना अंदाज में अभिनंदन का यह जलवा देखने को मिला। परिवार के संस्थापक मनोज गीतांकर, मोहन सोनी, निश्चित चैपलोत, तनवीर चिश्ती, पी.आर. सालवी, ओमप्रकाश खटीक, रोबिन सिंह, मनीष व्यास, मनोज आंचलिया, महेंद्र राज सेन, और हरिशंकर आचार्य जैसे अन्य सदस्यों ने रवींद्र को मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर अपनी तहजीब और परंपरा का इज़हार किया।
महात्मा गांधी की तस्वीर और शॉल ओढ़ाकर किए गए इस अभिनंदन में रवींद्र सिंह ने अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा कि वे शायराना परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।
“यह कारवां यूं ही चलता रहे,
हर दिल में मोहब्बत पलता रहे।”
उन्होंने समूह के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह परिवार हमेशा इसी तरह एकजुट और तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहेगा।
“जमाने के हर सफर में जो संग चला,
वो अपना ‘शायराना परिवार’ है, हर दिल का गहना।”
यह खास मौका परिवार और अधिकारी के रिश्ते की नई मिसाल बन गया।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : एक शांत कॉलोनी, एक खून से लथपथ लाश, और 24 घंटे में सुलझा ब्लाइंड मर्डर
-
डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची तमिलनाडु में राजस्थान प्रथम, जंबूरी की सर्वोच्च पताका राजस्थान ने जीती
-
उदयपुर के नए कलेक्टर ने किया सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल का अवलोकन, मरीजों से किया संवाद, सुविधाओं की ली जानकारी
-
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल 2025: सुरों का समंदर, तहज़ीब का जलसा
-
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई, मां गंगा से शांति और सौहार्द की कामना की