
मुंबई। भारतीय मनोरंजन जगत की चर्चित शख़्सियत और ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफ़ाली जरीवाला का गुरुवार को निधन हो गया। वो 42 वर्ष की थीं।
शेफ़ाली मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला परिसर में रहती थीं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका शव उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। मौत की वजह फिलहाल साफ़ नहीं हो सकी है। पुलिस और फ़ॉरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं और जांच जारी है।
अचानक गईं ‘कांटा लगा गर्ल’
शेफ़ाली जरीवाला 2002 में रिलीज़ हुए रीमिक्स म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातोंरात स्टार बन गई थीं। इस वीडियो ने उन्हें ऐसा पहचान दी कि वो आज भी उस नाम से जानी जाती थीं। अपनी लोकप्रियता के बारे में एक बार उन्होंने कहा था, “मैं दुनिया की इकलौती ‘कांटा लगा गर्ल’ हूं और अपनी आख़िरी सांस तक इसी नाम से पहचाने जाना चाहती हूं।”
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा। उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और मां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थीं। मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने के बावजूद उन्होंने अपने अभिनय और नृत्य से देशभर के दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
रियलिटी शोज़ से लेकर फिल्मों तक का सफ़र
‘कांटा लगा’ के बाद शेफ़ाली ने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फ़िल्मों और कई म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया। 2020 में वे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 13 में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुईं। शो में उन्होंने अपनी स्पष्टवादिता, आत्मविश्वास और समझदारी से दर्शकों के बीच जगह बनाई। इस सीज़न में उनकी दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफ़ी चर्चा में रही थी।
इसके अलावा वो ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शोज़ में भी दिखाई दीं, जहाँ वे अपने पति पराग त्यागी के साथ नज़र आईं।
निजी जीवन और स्वास्थ्य संघर्ष
शेफ़ाली ने अपने कई इंटरव्यूज़ में अपने स्वास्थ्य संघर्षों को लेकर खुलकर बात की थी। किशोरावस्था में वे एपिलेप्सी (मिर्गी) से पीड़ित रहीं, जिससे उन्हें बार-बार दौरे पड़ते थे। उन्होंने कहा था कि यह दौर मानसिक और भावनात्मक रूप से उनके लिए बेहद कठिन था। करीब 10 वर्षों तक इलाज चलने के बाद योग और फिटनेस के ज़रिए उन्होंने ख़ुद को स्वस्थ और स्थिर बनाए रखा।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
शेफ़ाली के आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। गायिका मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं बेहद सदमे में हूं… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे अच्छी दोस्त शेफ़ाली अब हमारे बीच नहीं रहीं… तुम्हें हमेशा तुम्हारी मुस्कान और जज़्बे के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।”
दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब तक यक़ीन नहीं हो रहा. बहुत जल्दी चली गईं. उनके पति और परिवार के लिए दिल से दुख महसूस कर रही हूं।”
इसके अलावा अर्जुन बिजलानी, काम्या पंजाबी, हिमांशी खुराना, अली गोनी, राहुल वैद्य, करिश्मा तन्ना और गुरु रंधावा समेत तमाम हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
जांच जारी, सवाल अनुत्तरित
फिलहाल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच में जुटी हैं। शेफ़ाली की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण — ये अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इस बीच, सोशल मीडिया पर फैन्स और उनके चाहने वालों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी ज़िंदगी और संघर्षों को याद किया है। शेफ़ाली जरीवाला सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो स्टार नहीं थीं, बल्कि एक संघर्षशील, मुखर और प्रेरणादायक कलाकार थीं, जिन्होंने अपनी पहचान ख़ुद बनाई।
वो एक चेहरा थीं जो मुस्कराहट के साथ याद किया जाएगा
42 की उम्र में अचानक यूं चले जाना मनोरंजन जगत के लिए एक और सदमा है — खासकर तब, जब इंडस्ट्री अब भी सिद्धार्थ शुक्ला, तुनिषा शर्मा और वैभवी उपाध्याय जैसी युवा प्रतिभाओं को खोने के दर्द से उबर नहीं पाई।
शेफ़ाली जरीवाला ने अपने पहले ही गाने से जो मुकाम हासिल किया, वह कई कलाकारों के लिए प्रेरणा है। उनका जीवन, उनकी जिजीविषा और उनकी संघर्षगाथा आने वाले समय में भी याद की जाती रहेगी।
शांति।
About Author
You may also like
-
राजस्थान में पहली बार? या सिर्फ़ एक नया प्रचार स्टंट : गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट का ढोल पीटना शुरू किया
-
Father dies shortly after accepting plea deal in death of 2-year-old left in hot car
-
Sip, sparkle, and celebrate with Starbucks Holiday merchandise!
-
बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर संकट, सियासत और सामाजिक प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण
-
बावर्ची रेस्टोरेंट : उदयपुर में स्वाद, सुकून और मुस्कान का अनोखा संगम