
उदयपुर। ऐतिहासिक सिटी पैलेस में शनिवार को एक भव्य आयोजन हुआ, जिसमें फेरारी कारों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर हरितराज सिंह मेवाड़, मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ और प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ ने रैली को माणक चौक से फ्लैग ऑफ किया। समारोह में निवृत्ति कुमारी मेवाड़ समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भी शिरकत की।
रैली में कुल 21 लक्ज़री कारें शामिल थीं, जिन्हें देखने के लिए सिटी पैलेस पहुंचे पर्यटकों ने विशेष रुचि दिखाई और कई ने तस्वीरें भी खींचीं। मेहमानों ने उदयपुर के समृद्ध इतिहास और मेवाड़ राजवंश की परंपराओं की तारीफ की, जिस पर राजपरिवार ने आभार व्यक्त किया।
फेरारी रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी, जहां स्थानीय नागरिकों और कार प्रेमियों को इन विश्वविख्यात कारों को करीब से देखने का मौका मिला। रैली बाद में राजस्थान के अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेगी और फिर देश के अन्य शहरों की ओर प्रस्थान करेगी।
About Author
You may also like
-
बिहार चुनाव रिज़ल्ट : बीजेपी की जीत ने मोदी-शाह को दी नई लाइफ लाइन, विपक्ष को पहुंचा दिया वेंटीलेटर पर
-
अंता उपचुनाव : कांग्रेस की बड़ी जीत, भाजपा की चुनौती, और निर्दलीय विकल्प की सीमाएं — नतीजों के पीछे छिपा राजनीतिक संदेश
-
नंद घर : वेदांता की 10,000 रोशनियों से जगमगाता नया भारत
-
मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा
-
लाइव परिचर्चा : “स्वास्थ्य, वेलनेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का संगम”