मुंबई। ये बॉलीवुड का एक ऐसा किस्सा है, जो आज भी फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है। 80 और 90 के दशक में इंटीमेट सीन फिल्मों में बहुत कम देखने को मिलते थे, लेकिन जब कोई बड़ा स्टार ऐसा सीन देता था, तो वह सुर्खियों में आ जाता था। कुछ ऐसा ही हुआ था फिल्म ‘दयावान’ के दौरान, जब एक सीन की शूटिंग में अभिनेता विनोद खन्ना बेकाबू हो गए और माधुरी दीक्षित को चोट लग गई।
कहानी की शुरुआत
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आई थी। यह फिल्म अपराध की दुनिया से जुड़ी एक मजबूत कहानी पर आधारित थी, लेकिन इसके एक किसिंग सीन ने बवाल खड़ा कर दिया था।
विवादित सीन और माधुरी का दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना इतने ज्यादा खो गए थे कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के होंठ काट लिए। डायरेक्टर के ‘कट’ कहने के बाद भी वे रुके नहीं, जिससे माधुरी का पूरा मुंह खून से भर गया। इस घटना के बाद माधुरी सदमे में चली गई थीं और उन्होंने इस सीन को फिल्म से हटाने की मांग की थी। लेकिन मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं हुए।
विनोद खन्ना की माफी और विवाद का अंजाम
इस हादसे के बाद विनोद खन्ना ने माधुरी से माफी मांगी थी, लेकिन माधुरी ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया था। इस घटना के कारण फिल्म को लेकर विवाद बढ़ गया और इसका सीधा असर माधुरी के करियर पर भी पड़ा। कहा जाता है कि इस विवाद के बाद मेकर्स ने माधुरी को 1 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया, जो पहले उन्हें देने के लिए तैयार नहीं थे।
क्या माधुरी को इस सीन का अफसोस था?
बाद में माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में इस सीन को करने पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता, तो वे इस सीन को करने से इनकार कर देतीं।
बॉलीवुड में इंटीमेट सीन्स और विवाद
यह सिर्फ एक मामला नहीं था, बल्कि कई बार बॉलीवुड में इंटीमेट सीन्स को लेकर विवाद हुए हैं। कई एक्ट्रेसेस ने शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल फील करने की बात कही है, लेकिन 80-90 के दशक में इसे बहुत ज्यादा तूल नहीं दिया जाता था।
इस घटना ने सिर्फ माधुरी ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी हिला कर रख दिया था। अब जब बॉलीवुड में इंटीमेट सीन आम हो चुके हैं, तब भी यह किस्सा याद दिलाता है कि सिनेमाई पर्दे के पीछे क्या-क्या होता है।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक की स्वास्थ्य के लिए अनूठी पहल : जावरमाइंस क्षेत्र में 26 गांवों तक पहुंचेगी मोबाइल हेल्थ वैन
-
तुमको मेरी कसम–एक प्रेरणादायक कहानी, जो सिनेमा के सुनहरे इतिहास में लिखेगी नया अध्याय
-
लखारा समाज की महिलाओं ने फाल्गुन महोत्सव में रंगों संग मनाई खुशियां
-
“बम बम भोले” गाने से झलका सलमान खान का नया अंदाज, नशे में जश्न या दर्द?”
-
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला : बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा, 80 यात्रियों को छोड़ा गया