विक्रांत यूनिवर्सिटी के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम “क्वार्थ 2025” की जर्सी लॉन्च

“क्वार्थ 2025” का उद्देश्य खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं को सामने लाना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करना है : राकेश सिंह राठौड़, चांसलर विक्रांत यूनिवर्सिटी

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कंपीटिशन : प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी

“क्वार्थ 2025” स्पोर्ट्स एंड कल्चरल इंवेट के आयोजन से छात्र – छात्रों के लिए तैयार होगा प्लेटफॉर्म : विक्रांत सिंह राठौड़, प्रो चांसलर एवं चेयरमेन स्पोर्ट्स बोर्ड

विक्रांत यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कल्चरल बनाने की दिशा में तैयार होगी कार्ययोजना : डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स विक्रांत यूनिवर्सिटी

क्वार्थ 2025 में विक्रांत रॉयल्स, विक्रांत टाइटन्स, विक्रांत जायंट्स, विक्रांत वारियर्स स्पोर्ट्स क्लब के नाम से भाग लेंगी टीमें : डॉ. आनन्द सिंह, कॉर्डिनेटर क्वार्थ 2025

ग्वालियर। विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय में होने वाले इंट्राम्यूराल स्पोर्ट्स कंपीटिशन “क्वार्थ 2025” की जर्सी का अनावरण (लॉन्च) किया।

इस अवसर पर चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा “क्वार्थ 2025” का उद्देश्य न केवल खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं को सामने लाना है, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक माहौल भी प्रदान करना है, जिससे वे जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता प्राप्त कर सकें।

इस मौके पर कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कंपीटिशन बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक विकास और टीम वर्क को भी प्रोत्साहित करते हैं।

प्रो चांसलर और स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमेन विक्रांत सिंह राठौड़ ने बताया कि “क्वार्थ 2025” के आयोजन से विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म तैयार होगा, जहां वे अपनी खेल-कला की प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगे और अपनी अन्य क्षमताओं को भी निखार सकेंगे।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उनका मानना है कि इस तरह के इवेंट्स छात्रों की सामाजिक और मानसिक क्षमताओं को सशक्त बनाते हैं।

चीफ कॉर्डिनेटर डॉ. आनंद सिंह ने बताया यह कंपीटिशन 10 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों का मिश्रण देखने को मिलेगा। “क्वार्थ 2025” स्पोर्ट्स कंपीटिशन के तहत विभिन्न टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे:

विक्रांत रॉयल्स – इस टीम में विक्रांत स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के खिलाड़ी भाग लेंगे।

विक्रांत टाइटन्स – इस टीम में स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, एग्रीकल्चर साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड कल्चर के खिलाड़ी भाग लेंगे।

विक्रांत जायंट्स – इस टीम में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीएस एंड आईटी) और कंप्यूटर एप्लीकेशन के खिलाड़ी भाग लेंगे।

विक्रांत वारियर्स – इस टीम में स्कूल ऑफ नेचुरल एंड एप्लाइड साइंस, लाइब्रेरी साइंस, फार्मेसी और इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल के खिलाड़ी भाग लेंगे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी नारायण द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी और सभी छात्रों को इस कंपीटिशन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

जर्सी लॉन्च प्रोग्राम के दौरान विभिन्न क्लब की टीमों के मैनेजर, कप्तान, एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply