जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर भारत सरकार ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 430 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 हजार से अधिक पक्के आवास के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए केंद्रीय सहायता के रूप में 1078 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्री श्री हरदीप पुरी से विगत दिनों मुलाकात कर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 87 हजार परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बकाया 430 करोड़ रूपए की राशि जारी करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्र सरकार ने यह राशि जारी कर दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी परिवारों को पक्के आवास के निर्माण के लिए निर्धारित किस्त की राशि मिल सकेगी और वे समय पर अपना घर बना सकेंगे।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों ने पक्के आवास की आवश्यकता से अवगत कराया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में आकलन कर प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री की पहल पर भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार ने 30 हजार से अधिक पक्के आवासों के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 1078 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी