जयपुर। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रतापगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार मामले में 10 व्यक्ति नामजद किए गए हैं। इनमें से मुख्य अभियुक्त सहित 8 को डिटेनबलिया गया है।
धरियावाद थाने के पहाडा ग्राम पंचायत के निचलाकोटा गांव मे महिला को नग्न कर परेड कराने का मामला है।
महिला ने पति कान्हा गमेती और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र ने महिला को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने व पति के घर से नंगी कर घुमाने की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रकरण संख्या267/23धारा 323.341.342.354.354ख294.365.120.504.506.498A.509.ipc और धारा 4/6स्त्री अशिष्ट रूपन अधिनियम और धारा 67A आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
मुख्य आरोपी पति कान्हा नेतियां ,बेनिया व पिंटू व एक बाल अपचारी डिटेन हुए हैं। तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल को भी डिटेन किया है।
दबिश के दौरान मुख्य आरोपगन कान्हा ,नेतीया व बेनिया के चोटे आई हैं। जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में उनका इलाज चल रहा है।
शेष आरोपियों की तलाश जारी ,मौके पर शांति व जाप्ता मौजूद।
About Author
You may also like
-
डॉ. मनमोहन सिंह : एक युगदृष्टा का स्मृति शेष
-
विद्याभवन परिवार की श्रद्धांजलि : पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि
-
तस्वीरों में देखिए…जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उदयपुर आए…यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे टोनी ब्लेयर के साथ शिखर वार्ता में भाग लिया था
-
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन
-
बड़गांव, बड़ी, बेदला, शोभागपुरा, कानपुर, भुवाणा आसपास के सब गांव नगर निगम क्षेत्र में आए…स्वायत्त शासन विभाग ने जारी की अधिसूचना