जयपुर/प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक महिला को उसके ही ससुराल वालों द्वारा नग्न कर सरे बाजार घुमाया गया। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला उजागर होने पर रात 11 बजे पुलिस हरकत में आई। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर आठ लोगों को डिटेन किया गया। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक यह घटना प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद थाने के पहाडा ग्राम पंचायत के निचलाकोटा गांव की है, जहां महिला को नग्न कर घुमाया गया। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। डीजीपी ने दिए तत्काल आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि आरोपियों में महिला का पति भी शामिल है। वीडियो एक शख्स महिला के जबरन कपड़े उतारतना हुआ दिखाई दे रहा है।
डीजीपी ने बताया कि पीड़िता व आरोपी दोनो ही आदिवासी समाज के हैं। पीड़िता के पूर्व ससुर सहित अन्य परिजनों से इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस पंहुची मौके पर। एसपी डिप्टी एसपी व थानाधिकारी भी तत्काल पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की 6 टीमो का गठन कर मुल्जिमो को डिटेन करने की हो रही कार्रवाई की जा रही है।
रात साढ़े ग्यारह बजे डीजीपी श्री मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त सभी 8 आरोपियों को डिटेन किया गया है। सभी आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
About Author
You may also like
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की
-
राजस्थान में बिजली चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई
-
दिल्ली से राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुई पैलेस ऑन व्हील्स : राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे यात्री
-
उदयपुर में नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल-2025 का आगाज : परंपरागत जनजाति व्यंजनों की खुश्बू से सुवासित हो उठी झीलों की नगरी
-
गुजरात हाई कोर्ट ने यूसुफ़ पठान की याचिका खारिज की, कहा– सेलिब्रिटी की जवाबदेही ज़्यादा होती है…क्या है पूरा मामला यहां पढ़िए