झालावाड़। झालावाड़ सिटी रेल्वे स्टेशन नवीनीकरण शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे भावुक हो गई।उन्होंने अपने बड़े भाई स्व.माधव राव सिंधिया को याद किया।

उन्होंने कहा कि दादा भले ही कांग्रेस में थे,लेकिन उन्होंने झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में मेरी बड़ी मदद की।पर अफ़सोस आज वे हमारे बीच नहीं है।वे होते झालावाड़ में रेल सेवा देख बहुत खुश होते।इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।
श्रीमती राजे ने कहा कि जब मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ आई,तब यहां रेल सेवा नहीं थी।मेरे भाई माधव राव सिंधिया रेल मंत्री रह चुके थे।मैंने उनसे इस बारे में बात की तो वह हंसे और बोले कि यह यात्री बस चलाने जैसा काम नहीं है, इसमें काफी वक्त लगता है,लेकिन मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्होनें भरपूर मदद की।उन्होंने भरे मन से कहा कि दादा ने झालावाड़ में ट्रेन लाने के जो प्रयास किए,वो तब रंग लाये,जब वे इस दुनिया में नहीं रहे।काश वो होते तो कितना खुश हुए।
श्रीमती राजे ने रामगंजमंडी भोपाल परियोजना और झालावाड़-आगर-उज्जैन रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।पूर्व सीएम ने कहा कि आज झालवाड़ में सड़क,रेल और हवाई मार्गों की सुविधा है।एयरपोर्ट भी तैयार है।
About Author
You may also like
-
नासिक में बड़ा हादसा: 800 फीट गहरी खाई में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
-
वेदांता की ओर से किले में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल : पापोन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति और ‘सखी रैंप वॉक’ ने जीता दर्शकों का दिल
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी—दिव्यांगजनों की मुफ़्त इलाज और पुनर्वास के लिए नई उम्मीद
-
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की; जायसवाल का शतक, कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
-
मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम पर मस्जिद की नींव, बंगाल की राजनीति में बढ़ी हलचल, बीजेपी ने कहा-ममता आग से खेल रही है?