उदयपुर। बहुप्रतीक्षित उदयपुर-जयपुर वया अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ 24 सितम्बर को होने जा रहा है। पीएम मोदी वीडियों कॉफ्रेंसिग के माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। शुभारंभ से पूर्व शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन का उदयपुर-जयपुर के बीच ट्रायल रन किया गया। अभी किराया सूची जारी नहीं हुई है।
चीफ डिपो मैनेजर प्रदीप कुमार ने ट्रायल रन के दौरान पत्रकारों को ट्रेन की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन उदयपुर के पर्यटन जगत के लिए सोने पे सुहागा साबित होगी। जहां एक ओर पर्यटकों को साफर के समय की बचत होगी, वहीं ट्रेन में उपलब्ध सुविधाएं भी उन्हें लुभाएंगी।
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की औसत गति 110 किलोमीटर प्रति घण्टा रखा गया है। ट्रायल रन के तहत ट्रेन उदयपुर स्टेशन से प्रातः 7:50 बजे रवाना हुई जो भीलवाड़ा 9:45 बजे, अजमेर 11:40 बजे होते हुए जयपुर दोपहर 1:50 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार लौटते वक्त जयपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर अजमेर 4.25 बजे, भीलवाड़ा 5:55 बजे होते हुए उदयपुर रात 8:40 बजे पहुंचेगी।
24 सितम्बर को उद्घाटन के बाद इस ट्रेन के नियमित ठहराव राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ प्रस्तावित किये गए हैं। उदयपुर से रवाना होकर जयपुर पहुंचने और जयपुर से रवाना होकर उदयपुर पहुंचने का समय ट्रायल रन वाला ही रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभी यह गाड़ी छह घण्टे में उदयपुर से जयपुर पहुंच रही है, कुछ समय बाद जब इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति होगी तब यह साफर एक घण्टा और कम हो जाएगा।
ट्रायल रन से पहले उदयपुर स्टेशन पर क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी महेंद्र देपाल ने रेलवे कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ट्रायल रन के लोको पायलट मुबारिक हुसैन और सुशील कुमार सहयोगी रहे। ट्रेन मैनेजर सुमेर सिंह, टीआई जितेंद्र मीना, काउंसलर प्रेमशंकर जोशी रहे।
इस ट्रेन में पहली बार हुआ है जब एसी स्कॉर्टिंग स्टाफ में महिला भी शामिल है। अजमेर डिवीजन में इलेक्ट्रिकल विभाग की पहली महिला स्टाफ शिल्पा दवे को वन्दे भारत में सम्बंधित जिम्मेदारी दी गई है।
About Author
You may also like
-
मॉर्निंग न्यूज़ : लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों में 32 लोगों की मौत
-
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट : 9 की मौत, 300 घायल
-
देश दुनिया की खबरें : हिजबुल्लाह सदस्य के पेजर में ब्लास्ट, 9 की मौत, कई घायल
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा