शिक्षा क्या और क्यों : जी हां इसी विषय पर हुई वेबिनार में हुआ मंथन, 176 प्रतिभागियों ने की शिरकत

उदयपुर। अजीमजी प्रेमजी विश्वविद्यालय और विद्या भवन गोविंदराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा क्या और क्यों विषय पर वेबिनार हुआ।
इसमें लगभग 176 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार सीरीज के इस प्रथम चेप्टर का विषय “शिक्षा क्या होती है और उसका क्या महत्त्व है ” था। इस पर मूलभूत संवाद हुआ।

यह वेबिनार सीरीज शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर शिक्षक , शिक्षार्थी , शिक्षक – प्रशिक्षकों , शिक्षक – शिक्षा संस्थानों , और सके संकाय सदस्यों के लिए आयोजित की जा रही है। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता प्रो. मनोज कुमार एवं प्रो. सी एन सुब्रमण्यम थे।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. फरजाना इरफ़ान ने विषय के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा इस सम्बन्ध में बताया कि सीरीज के अंतर्गत महीने में दो वेबीनार आयोजित किए जाएंगे। इस श्रृंखला का अगला वेबिनार 2 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *