उदयपुर। अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में निशुल्क RS CIT कोर्स का शुभारंभ अनुष्का एकेडमी में किया गया।
अनुष्का एकेडमी के निदेशक राजीव सुराणा द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं बताया की प्रत्येक महिला को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देकर डिजिटल प्रक्रियाओं से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है, साथ ही सभी महिलाओं को फ्री पाठ्यपुस्तक भी वितरीत की गई।
शुभारम्भ के दौरान कोर्स से लाभान्वित छात्राएं कीर्ति मेहता, अंजू मीणा, तरुणा रावत, रिया गरासिया, प्राची नेनवा, सुषमा गरासिया, कंचन प्रजापत, आयुषी जैन आदि ने अपनी उपस्थिति दी।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान से हर्षिता चौहान, सपना कोठारी, प्रेम पटेल, विनीता माली आदि मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
दिल्ली की ‘दुल्हन ठग’ की कहानी : 7 शादियाँ, 7 धोखे… और अब तलाश जारी है
-
राजनीतिक विश्लेषण : ‘कानून की तलवार एकतरफा क्यों?’ – डोटासरा के बयान से उठा विपक्षी असंतोष का तापमान
-
बीजेपी कार्यालय की इन तस्वीरों को देखिए…जो नहीं हैं निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही हैं…बदलते दौर की दास्तान
-
सेवा के बदले सुविधा शुल्क : नगर निगम उदयपुर में रिश्वत का नया फार्मूला, स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार धराए
-
उदयपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नियम विरुद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर जब्त