शमशेर बाबा का उर्स अकीदत से मनाया, मेहमानों को किया सम्मानित

कोटा। रंगबाड़ी रोड पर स्थित शमशेर बाबा का उर्स अकीदत के साथ होने पर दरगाह कमेटी के कलाम साहब, हाजी जमील अहमद, नासिर मुरीद मुफ्ती ए आज़म हिन्द आदि कोटा विज्ञान नगर के मुफ्ती शमीम अशरफ रजवी का शानदार इस्तकबाल किया।

हजरत मुफ्ती साहब का दिल से पूरी कमटी ने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मदरसा बोर्ड ज़िला इकाई के सदर शाहिद मुल्तानी , कैथून के अब्दुल इस्माईल कव्वाल पार्टी और शराफत हुसैन कारीगर को भी सम्मान किया गया। दारुल उलूम मदरसा के मुफ्ती शमीम अशरफ ने सभी जायरीन का शुक्रिया अदा किया।

हक हकीकत दरगाहों के सदर अब्दुल सलाम खान ने बताया कि उर्स के कुल के बाद लंगर खिलाया गया

About Author

Leave a Reply