नई दिल्ली। वर्ष 2026 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक भारतीय यात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी किया है। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सर्कुलर के अनुसार, सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा के तहत हज-2026 के लिए आवास, परिवहन और अन्य सेवाओं से जुड़े अनुबंधों को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2026 तय की गई है। ये व्यवस्थाएं तीर्थयात्रियों के सुचारू प्रवास और यात्रा के लिए अनिवार्य हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन समय-सीमाओं को ध्यान में रखते हुए और हज ग्रुप ऑर्गनाइजर व प्राइवेट टूर ऑपरेटरों द्वारा पूरी की जाने वाली तैयारियों को देखते हुए, सभी संभावित हज यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बुकिंग काफी पहले सुनिश्चित कर लें। इससे सऊदी अरब द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर सभी प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं को पूरा करना संभव हो सकेगा।
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अंतिम समय की परेशानियों से बचने और आवास व परिवहन से जुड़े अनुबंधों को समय पर अंतिम रूप देने के लिए यात्रियों को 15 जनवरी 2026 या उससे पहले अपनी बुकिंग औपचारिकताएं पूरी कर लेनी चाहिए।
इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि बुकिंग से पहले संबंधित हज ग्रुप ऑर्गनाइजर या प्राइवेट टूर ऑपरेटर के पंजीकरण, कोटा और सरकारी अनुमोदन की पुष्टि अवश्य करें और केवल अधिकृत हज ग्रुप ऑर्गनाइजर के माध्यम से ही बुकिंग कराएं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्कुलर साझा करते हुए कहा कि भारतीय प्राइवेट हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी से आग्रह है कि वे जल्द आवेदन करें और केवल अधिकृत हज ग्रुप ऑर्गनाइजर का ही चयन करें। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2026 तक समय पर बुकिंग करने से न केवल अंतिम समय की मुश्किलों से बचा जा सकेगा, बल्कि इस पवित्र यात्रा के लिए बेहतर और सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित होंगी।
About Author
You may also like
-
किंग ऑफ रोमांस: पिता की मर्जी के खिलाफ बने एक्टर, एक सलाह ने बर्बाद कर दिया सुपरस्टार का करियर
-
यूपी बीजेपी की कमान पंकज चौधरी को? OBC संतुलन, योगी समीकरण और 2027 की सियासी तैयारी
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा
