
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सात बार के सांसद पंकज चौधरी का एकमात्र नामांकन इस ओर इशारा करता है कि पार्टी ने बड़े सोच-समझे रणनीतिक फैसले के तहत उन्हें आगे बढ़ाया है। औपचारिक घोषणा भले ही शेष हो, लेकिन राजनीतिक संकेत स्पष्ट हैं।
पंकज चौधरी का नाम केवल संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद 2027 की विधानसभा चुनावी बिसात बिछाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूले के जवाब में बीजेपी अब अपने पारंपरिक हिंदुत्व एजेंडे के साथ-साथ सामाजिक संतुलन को और मज़बूती से साधना चाहती है।
कुर्मी समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी का चयन इसी रणनीति का हिस्सा है। प्रदेश की राजनीति में कुर्मी जाति यादवों के बाद सबसे प्रभावशाली ओबीसी समूह मानी जाती है। 2024 में इस वर्ग का एक हिस्सा बीजेपी से खिसकता दिखा, और यही चिंता पार्टी नेतृत्व के फैसले में निर्णायक रही है। पंकज चौधरी के ज़रिए बीजेपी इस संदेश को मज़बूत करना चाहती है कि पार्टी में ओबीसी नेतृत्व को केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि वास्तविक सत्ता-संरचना में जगह दी जा रही है।
हालांकि सवाल भी कम नहीं हैं। पूर्वांचल से पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होना और उसी क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष का चुना जाना कई विश्लेषकों को असंतुलित लगता है। यह नियुक्ति क्षेत्रीय संतुलन से ज़्यादा ‘ऑप्टिक्स’ का मामला कही जा रही है। इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी है कि पंकज चौधरी और योगी आदित्यनाथ के रिश्ते हमेशा सहज नहीं रहे हैं, भले ही नामांकन के समय योगी का प्रस्तावक बनना समन्वय का सार्वजनिक संकेत देता हो।
बीजेपी नेतृत्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि नया अध्यक्ष संगठन और सरकार के बीच संतुलन कैसे साधता है। क्या पंकज चौधरी स्वतंत्र देव सिंह की तरह योगी के साथ पूरी तरह तालमेल में काम करेंगे या फिर केशव प्रसाद मौर्य की तरह अलग राजनीतिक स्पेस बनाने की कोशिश करेंगे—यह आने वाले महीनों में साफ़ होगा।
पार्टी के लिए फायदा यह है कि पंकज चौधरी संगठन और सरकार—दोनों का लंबा अनुभव रखते हैं। संघ के साथ उनके रिश्ते मज़बूत माने जाते हैं और केंद्र में मंत्री होने के कारण उनका दिल्ली से सीधा संवाद भी पार्टी के लिए उपयोगी हो सकता है। वहीं सीमाएं यह हैं कि वे अब तक पूरे प्रदेश में कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित नहीं हुए हैं और उनका प्रभाव मुख्यतः गोरखपुर–महाराजगंज बेल्ट तक माना जाता है।
बीजेपी की व्यापक सामाजिक इंजीनियरिंग में अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद और अन्य सहयोगी दल पहले से शामिल हैं। पंकज चौधरी की ताजपोशी उसी श्रृंखला की अगली कड़ी है, जिससे पार्टी यह दिखाना चाहती है कि वह ओबीसी राजनीति को बिखरने नहीं देगी।
कुल मिलाकर, पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष बनना बीजेपी के लिए जोखिम भरा प्रयोग नहीं, बल्कि सीमित लाभ वाली सुरक्षित रणनीति दिखाई देती है। इससे पार्टी को बड़ा नुकसान होने की संभावना नहीं है, लेकिन यह देखना अहम होगा कि क्या यह फैसला 2027 तक ओबीसी वर्ग में बीजेपी के प्रति भरोसा दोबारा कायम कर पाता है—या फिर यह केवल एक राजनीतिक संदेश भर बनकर रह जाता है।
About Author
You may also like
-
किंग ऑफ रोमांस: पिता की मर्जी के खिलाफ बने एक्टर, एक सलाह ने बर्बाद कर दिया सुपरस्टार का करियर
-
हज 2026 : सरकार ने जारी किया सर्कुलर, किरेन रिजिजू ने की जल्द आवेदन करने की अपील
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा