सुनियोजित घर-घर कचरा संग्रहण की शीघ्र होगी शुरुआत
जिला कलेक्टर ने ली निगम यूडीए अधिकारियों की बैठक,
शहर में साफ-सफाई व्यवस्था, आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर को चमकाने आदि विषयों पर हुई चर्चा
उदयपुर। शहर के यूडीए पेराफेरी में निवासरत आमजन को विभिन्न क्षेत्रों में कचरे के ढेर से शीघ्र निजात मिलने वाली है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की पहल पर यूडीए एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयासां से यूडीए पेराफेरी के ज़ोन 1 (तितरडी एवं गोकुल विलेज) क्षेत्र में तथा ज़ोन 2 (प्रतापनगर एवं बेडवास क्षेत्र) में घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था शीघ्र शुरू होने जा रही है। इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है तथा शीघ्र वर्क ऑर्डर जारी होंगे। इसके अलावा यूडीए पेराफेरी के ज़ोन 3 एवं 4 के टेंडर भी प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर चैंबर में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम एवं यूडीए अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर पोसवाल ने यूडीए पेराफेरी के विभिन्न ज़ोन वार डोर टू डोर कचरा संग्रहण की टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये। साथ ही आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर को चमकाने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में कलेक्टर पोसवाल ने 15 अगस्त से पूर्व यूडीए पेरीफेरी के जोन 1 एवं 2 में घर-घर कचरा संग्रहण एवं सड़कों की साफ-सफाई प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि यूडीए एवं निगम अधिकारी डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें ताकि साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके अलावा सफाई से जुड़ी फर्म के सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।
400 से 500 को मिलेगा रोजगारः
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि सुनियोजित घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था से यूडीए पेराफेरी जोन 1 के तहत 5 से 6 हजार मकानों के निवासरत आमजन लाभान्वित होंगे वहीं ज़ोन 2 में करीब 10 हजार मकान लाभान्वित होंगे। इसके अलावा जोन 3 एवं 4 हेतु भी 30 अगस्त तक कार्य देश जारी होने की संभावना है। इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से करीब 400-500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मरम्मत, रंग रोगन और लाइटिंग के भी निर्देश
बैठक में आगामी त्योहारों से पूर्व शहर को चमकाने से संबंधित भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर पोसवाल ने विभिन्न स्थानों पर बंद पड़े फव्वारों को दुरुस्त करने, क्षतिग्रस्त सड़कों एवं फुटपाथों की मरम्मत करने, जालियों और डिवाइडरों एवं अन्य सूचक स्थानों पर रंगरोगन करने एवं डिवाइडरों पर पौधारोपण करवाने, साज सज्जा एवं रोशनी की व्यवस्था संबंधित निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने शहर में यथा संभव स्थानों पर आमजन हेतु पार्क विकसित करने की संभावनाएं तलाश करने की भी आवश्यकता बताई। बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित निगम एवं यूडीए के अधिकारी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध