
डॉ. सीमा नरूका ने तीज के महत्व पर प्रकाश डाला
छात्राओं ने प्रस्तुत किया मेहंदी, गीत-संगीत और नृत्य का शानदार कार्यक्रम
शिक्षकों ने तीज के पकवान घेवर का आनंद लिया
फार्मेसी विभाग में वृक्षारोपण भी किया गया
उदयपुर। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में 7 अगस्त 2024 को सावन तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने स्वागत किया और तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्राओं ने मेहंदी, गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और तीज के पकवान घेवर का आनंद लिया। डॉ. सीमा नरूका ने तीज के त्योहार को नारी शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक बताया। साथ ही, फार्मेसी विभाग में वृक्षारोपण भी किया गया।
उदयपुर। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को सावन तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने सभी का स्वागत किया और तीज के महत्व को बताते हुए इसके उत्सव की भावना को साझा किया। विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने हरे रंग के परिधान पहनकर इस अवसर को विशेष बनाया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सुंदर मेहंदी लगाई और विभिन्न गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षिकाओं ने भी इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया और सावन की हरियाली और तीज का आनंद लिया। शिक्षकों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया और तीज के विशेष पकवान घेवर का आनंद लिया।
डॉ. सीमा नरूका ने कहा, “तीज का त्योहार नारी शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक है। हमें इसे अपने जीवन में उत्साह और सकारात्मकता के साथ मनाना चाहिए।” इस समारोह के साथ-साथ, संस्थान के फार्मेसी विभाग में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना