
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित शिविर में 250 दिव्यांगों के लिए नारायण कृत्रिम लिंब व 70 के कैलिपर बनाने का माप लिया गया। शिविर में 400 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए। जिनमें से पोलियो व क्लब फुट सुधारात्मक सर्जरी के लिए 60 दिव्यांगजन का चयन भी हुआ।
शिविर का उद्घाटन समाजसेवी कन्हैया लाल श्यामसुखा, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के ध्रुवदास अग्रवाल, एन के गुप्ता, राम प्रकाश वेद, मनोहर लाल गुप्ता, गोपाल गुप्ता, नॉर्मेट इंडिया के जितेंद्र कुमार एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि शिविर में जिन दिव्यांगों के माप लिए गए उनमें से 60 प्रतिशत ने सड़क हादसों में अपने हाथ-पांव खोए। उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए नॉर्मेट इंडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगों के हाथ-पैर का माप लिया गया है उन्हें अगले माह जयपुर में ही शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग पहनाए जाएंगे। शिविर में दौसा, करौली, सीकर व अजमेर जिले के दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।
About Author
You may also like
-
रेडियो पर प्रधानमंत्री की मन की बात नहीं सुनीं है तो यहां पढ़िए…
-
Udaipur : भमरासिया घाटी में दर्दनाक हादसा — चार मासूमों की डूबने से मौत, एक की तलाश जारी
-
सिटी फीडबैक : पर्यटन सीजन में इस बार पुलिस प्रशासन तारीफ का हकदार, बिना चालान के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार
-
रोजगार मेला: जब युवा सफल होते हैं, तो राष्ट्र सफल होता है – प्रधानमंत्री मोदी
-
Piyush Pandey, the creative force who transformed Indian advertising, passes away