चिकित्सक संगठन ने निकाली महारैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई वीभत्स घटना के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग


उदयपुर। उदयपुर में डॉक्टर्स के संगठन द्वारा शुक्रवार को महारैली निकाली गई। एनएमओ उदयपुर के संगठन सचिव डॉ. कुंवर आकाश ने बताया कि महारैली में उपस्थित चिकित्सकों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बंगाल की मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पर एक महिला चिकित्सक की साथ हुई वीभत्स घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की तथा केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम में डॉक्टर्स को मजबूत सुरक्षा की पैरवी की। इस दौरान अध्यक्ष डॉ राहुल जैन, सचिव डॉ कुंवर आकाश के साथ डॉ विक्रम सिंह, डॉ भगराज चौधरी, डॉ भुवनेश चंपावत, डॉ महेंद्र सिंह राठोड़, डॉ राजवीर सिंह उपस्थित हुए।

About Author

Leave a Reply