
उदयपुर। बड़ीसादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया और इलियास खां को पुलिस ने 10 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गोगुंदा टोल नाके पर की गई इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। नारकोटिक्स विभाग और गोगुंदा पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक क्रेटा कार में बड़ी मात्रा में अफीम तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। इसके बाद, पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए गोगुंदा टोल नाके पर कार की तलाशी ली। चौंकाने वाली बात यह है कि कार के डीजल टैंक में विशेष रूप से बनाई गई जगह पर 10 किलो 450 ग्राम अफीम छुपाई गई थी।
निर्मल पीतलिया, जो कभी नगरपालिका के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे थे, का इस तरह नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त होना एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। साथ ही इलियास खां, जो बड़ीसादड़ी के कृष्ण वाटिका के निवासी हैं, भी इस मामले में शामिल पाए गए। पीतलिया को रिश्वत के मामले में पद से अयोग्य घोषित किया था।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर चोट पहुंची है, बल्कि यह भी संदेश गया है कि कानून की निगाहें हर जगह हैं।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार