
उदयपुर। हालिया बारिश के चलते उदयपुर की प्रमुख झीलों में जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछोला झील का जलस्तर 9.7 फीट तक पहुंच गया है, जो बारिश से पहले 8.10 फीट था। फतहसागर झील का जलस्तर भी एक दिन पहले के 6 फीट से बढ़कर 6.1 फीट हो गया है।
हालांकि, मदार तालाबों की स्थिति में अभी भी सुधार की जरूरत है। 21 फीट क्षमता वाला छोटा मदार तालाब अभी खाली है, जबकि 24 फीट क्षमता वाला बड़ा मदार तालाब गत रात हुई बारिश के बाद छलक गया। इन तालाबों से पानी फतहसागर झील में प्रवाहित होता है, जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है।
उदयपुर जिले की सबसे बड़ी जलाशयों में से एक, जयसमंद झील, अब भी आधी से ज्यादा खाली है। 27 फीट की क्षमता वाली इस झील का वर्तमान जलस्तर केवल 10.3 फीट है, जो इस मानसून सीजन में पर्याप्त पानी की आवक न होने के कारण हुआ है। इसके विपरीत, उदयसागर झील, जिसकी भराव क्षमता 24 फीट है, का जलस्तर 21.4 फीट तक पहुंच गया है।
उदयपुर जिले में एक सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि सीसारमा नदी में पानी की आवक से पिछोला झील का जलस्तर बढ़ रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश देवास बांध क्षेत्र में दर्ज की गई, जहां दो इंच बारिश हुई। अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जैसे खेरवाड़ा और बावलवाड़ा में 26 मिलीमीटर और ऋषभदेव में 24 मिलीमीटर।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र