मेन सिटी न्यूज : झील में मछली पकड़ते और हुड़दंग मचाते 17 युवक गिरफ्तार

राहगीरों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई

उदयपुर की झील में मछली पकड़ते और हुड़दंग मचाते 17 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों के कारण राहगीरों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

खेरवाड़ा एएसपी ऑफिस में लगा ताला: 85 किमी दूर आते हैं फरियादी, एसपी बोले- जल्द नए रूप में करेंगे विकसित

खेरवाड़ा एएसपी ऑफिस के खुलने के बाद से ही वहां ताला लगा हुआ है, जिससे फरियादियों को 85 किलोमीटर दूर शहर आकर अपनी समस्याएं दर्ज करानी पड़ रही हैं। एसपी ने कहा है कि जल्द ही इस ऑफिस को नए रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


दूल्हा नहीं रखेगा दाढ़ी, प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध: मेनारिया समाज की बैठक में फैसले

उदयपुर में मेनारिया समाज की एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें यह तय किया गया कि दूल्हा अपनी शादी में दाढ़ी नहीं रखेगा और प्री-वेडिंग शूट नहीं करेगा। यदि वर-वधु के बीच कोई झगड़ा होता है, तो समाज उसे सुलझाने में मदद करेगा।


श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ कार्यकारिणी ने ली शपथ: सामाजिक सुधार के निर्णय

श्रीमाली ब्राह्मण समाज की मेवाड़ कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया और सामाजिक सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मुहर लगाई गई।


उदयपुर से आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू: जयपुर के लिए सीमित दिन

उदयपुर से आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन केवल 3 दिन जयपुर जाएगी। अन्य दिनों में ट्रेन का रूट अलग होगा। इस नई सेवा से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।


शेफ ने तरबूज पर उकेरी गुरु ब्रह्मेशानंद की तस्वीर: गोवा आश्रम आने का न्यौता

एक शेफ ने अपनी श्रद्धा और भक्ति को जाहिर करते हुए तरबूज पर गुरु ब्रह्मेशानंद की तस्वीर उकेरी। इसके बाद, महाराज ने उन्हें गोवा स्थित आश्रम में आने का निमंत्रण दिया।


About Author

Leave a Reply