
शहर विधायक एवं उप महापौर ने किया भूमि पूजन; 16 लाख की लागत से बनेगा नया नाला
उदयपुर। देहली गेट पर बरसात के मौसम में पानी भराव की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। पुराने नाले को तोड़कर उसे और चौड़ा करने के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया, जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन और उप महापौर पारस सिंघवी उपस्थित रहे। इस नाले के पुनर्निर्माण पर करीब 16.57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
स्थानीय व्यापारियों की लंबी शिकायतें
वर्षों से देहली गेट क्षेत्र में जलभराव की समस्या का सामना कर रहे स्थानीय व्यापारी कई बार अपनी शिकायतें नगर निगम के समक्ष उठा चुके थे। महापौर गोविंद सिंह टॉक ने अंततः इस नाले को चौड़ा कर पुनर्निर्मित करने के आदेश दिए, जिससे नाले की जलनिकासी क्षमता बढ़ेगी और पानी भरने की समस्या से राहत मिलेगी।
सड़क होगी चौड़ी, यातायात में मिलेगा सुधार
नए नाले के निर्माण के साथ-साथ सड़क को भी तीन से चार फीट तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात की समस्याएं कम होंगी। वर्तमान में नाले का लेवल सड़क से ऊंचा है, जिसे नीचे लाकर सड़क के स्तर के बराबर किया जाएगा। इससे न केवल जलभराव से राहत मिलेगी बल्कि सड़क की चौड़ाई भी बढ़ेगी, जिससे वाहनों की आवाजाही आसान होगी।

एक महीने में पूर्ण होगा कार्य
नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि यह नाला बहुत पुराना और कमजोर हो चुका था, और इसके धसने की संभावना थी, जैसा हाल ही में अशोकनगर में हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इसका काम शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। यह निर्माण कार्य एक महीने में पूरा हो जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद देहली गेट क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
About Author
You may also like
-
महावीर जयंती : उदयपुर में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे…यहां पढ़िए रिपोर्ट और देखिए तस्वीरें
-
जीव दया पखवाड़े के तहत महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल : महावीर जयंती पर पशु चिकित्सा शिविर में 453 पशुओं का उपचार
-
बिजली का संकट दूर, अब शीघ्र दौड़े उदयपुर से मुम्बई-अहमदाबाद की सुपरफास्ट रेलगाड़ियां : सिटीजन सोसायटी ने रेल मंत्री से किया आग्रह
-
उदयपुर कलेक्टर ने खेरवाड़ा में ली आशान्वित ब्लॉक की बैठक, अधिकारियों को दिए विकास के लिए सख्त दिशा-निर्देश
-
कर्तव्यनिष्ठा को सलाम : उदयपुर जोन के जांबाज़ अफसरों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान