कोटा के बाद उदयपुर में भी एसीबी की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की लगातार छापेमारी जारी रही। पहले कोटा में हुई कार्रवाई के बाद उदयपुर में भी एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह घटना तब सामने आई जब शिकायतकर्ता ने पटवारी की रिश्वतखोरी के बारे में एसीबी को सूचित किया। पटवारी पर आरोप है कि वह जमीन संबंधी कागजात की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।

एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में फैले भ्रष्टाचार पर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं। जनता को उम्मीद है कि ऐसी कार्रवाइयों से प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता और ईमानदारी बढ़ेगी, लेकिन यह भी ज़रूरी है कि इन मामलों में सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि दोषियों को सख्त सजा भी मिले।

राज्य में एसीबी की इस बढ़ती कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

About Author

Leave a Reply