
सूरत। गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सूरत के सैयदपुरा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और पुलिस ने अब तक 28 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें 6 नाबालिग़ भी शामिल हैं।
रविवार रात से पुलिस द्वारा सैयदपुरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, जो सोमवार सुबह तक जारी रहा। बीबीसी गुजराती की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सूरत नगर निगम ने सैयदपुरा पुलिस स्टेशन के पास कथित अवैध अतिक्रमणों को हटाने का कार्य किया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति रही और बुलडोज़र का इस्तेमाल हुआ।
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दंगा और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप शामिल हैं। पथराव में शामिल नाबालिगों की उम्र 12 से 13 साल है, और वे सभी दूर के इलाके से आए थे। इस घटना के बाद, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
About Author
You may also like
-
भ्रामक विज्ञापन पर सीसीपीए की सख्ती : रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना, उपभोक्ताओं को मिलेगा मुआवज़ा
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए
-
उत्तरकाशी हादसा : बादल फटना, पहाड़ों का बढ़ता खतरा और हमारी तैयारी की परीक्षा
-
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा : खीरगंगा गांव जमींदोज, 34 सेकंड में मलबे में दबे सैकड़ों घर-होटल, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता