
केंसिंग्टन पैलेस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स, कैथरीन, अपने कीमोथेरपी ट्रीटमेंट को पूरा करने के बाद राहत का अनुभव साझा कर रही हैं। मार्च में उन्होंने सार्वजनिक किया था कि वे कैंसर से जूझ रही हैं, जिसके बाद वे इस साल सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही दिखेंगी।
वीडियो में कैथरीन ने बताया कि यह साल उनके लिए बेहद कठिन रहा है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, जीवन एक पल में बदल सकता है।” हालांकि कीमोथेरपी का कोर्स खत्म होना सकारात्मक है, फिर भी उन्हें आगे की चुनौतियों का सामना करना है। केंसिंग्टन पैलेस के अनुसार, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह पूरी तरह से कैंसर मुक्त हुई हैं या नहीं।

जुलाई में, वह विंबलडन फ़ाइनल में नज़र आई थीं, जहां दर्शकों ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। इस साल वह नवंबर में रिमेंबरेंस कार्यक्रम और क्रिसमस कैरोल कॉन्सर्ट में भाग ले सकती हैं।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता