
उदयपुर। विद्या भवन की वेलनेस टीम ने आज मानसिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जुड़ी भ्रान्तियों को तोड़ना था। विद्या भवन वैलनेस टीम की कोऑर्डिनेटर डॉ. निष्ठा जैन ने बताया कि हमारे शहर में छात्रों में आत्महत्या, आवेश में किसी को मार देने जैसे हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, उन्हें रोकने एवं युवाओं को अपनेआप को समझने एवं बदलते समय साथ सामंजस्य बिठाने के लिए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समझ बढ़ाने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि सार्थक जायसवाल और नेल्सन देब, विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार तायलिया और मुख्य संचालक डॉ अनुराग प्रियदर्शी ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में छात्रों, कर्मचारियों और समुदाय के लगभग 600 सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने स्वस्थ दिमाग और जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए साझा प्रतिबद्धता को उजागर किया। मानसिक स्वास्थ्य और इससे जुड़े मुद्दों से सरोकार रखने वाले अन्य समूहों जैसे शिक्षांतर, बिंदास समूह, मेवारी रनर्स आदि ने इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
नौ किलोमीटर मार्ग को कवर करने वाली यह दौड़ विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड से शुरू हो कर रानी रोड, महाकालेश्वर मंदिर, पी.पी. सिंघल मार्ग, फतेहसागर सागर की पाल पर होते हुए पुनः स्कूल ग्राउंड पर ही समाप्त हुई, जिसका उद्देश्य समुदाय की भावना को बढ़ावा देना और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना था।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि नेल्सन जो मर्दानगी, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम करते हैं, ने कहा, “हमारे समाज में पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बात करने की आवश्यकता है। सार्थक जायसवाल जो की एक ट्रांस महिला हैं, ने विविधता और समावेश से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य के पहलूओं पर प्रकाश डाला।
यह दौड़ मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बारे में खुली बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सामूहिक प्रयास का प्रतीक है।
कार्यक्रम का समापन मानसिक स्वास्थ्य पर एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसका संचालन विद्या भवन वैलनेस टीम की कोऑर्डिनेटर डॉ. निष्ठा जैन ने किया।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली