उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के प्रतिष्ठित सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ स्थित कुलदेवी बाण माताजी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मेवाड़ की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बाण माताजी, सिसोदिया राजवंश की कुलदेवी मानी जाती हैं और मेवाड़ के ऐतिहासिक परंपराओं में इनकी पूजा का विशेष महत्व है।
पूजा-अर्चना के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मेवाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार सभी विधि-विधान पूरे किए। उनका चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनकी अगवानी की। जगह-जगह आतिशबाजी और उत्साह के साथ ग्रामीणों ने भी अपनी श्रद्धा प्रकट की।
यह धार्मिक यात्रा मेवाड़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने की दिशा में डॉ. लक्ष्यराज सिंह की गहरी आस्था और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनके इस कदम ने मेवाड़ी जनता के दिलों में राजपरिवार के प्रति सम्मान और गौरव को और मजबूत किया है।
About Author
You may also like
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील
-
उदयपुर : ट्रैफिक में उलझा शहर
-
डॉ. मनमोहन सिंह : एक युगदृष्टा का स्मृति शेष
-
विद्याभवन परिवार की श्रद्धांजलि : पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि
-
तस्वीरों में देखिए…जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उदयपुर आए…यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे टोनी ब्लेयर के साथ शिखर वार्ता में भाग लिया था