उदयपुर। भारतीय प्रसारण सेवा के 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र नाहर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उपमहानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया हैं। साथ ही नाहर को आकाशवाणी महानिदेशालय ने उपमहानिदेशक पद पर आकाशवाणी उदयपुर पर ही पदस्थापित किया गया हैं। नाहर आकाशवाणी उदयपुर के साथ ही दक्षिण राजस्थान में स्थित कुल छह आकाशवाणी केन्द्रो का प्रभार देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि नाहर के नेतृत्व में आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रो को कई बार राष्ट्रीय स्तर/ जोनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित केन्द्रो के प्रतिष्ठित पुरस्कारो से नवाजा जा चुका हैं। नाहर के नेतृत्व में राज्य के दक्षिण अंचल के प्रमुख केन्द्र आकाशवाणी उदयपुर को कई प्रतिष्ठित सम्मेलनो के आयोजनों का अवसर भी प्रदान किया जाता रहा हैं। इस अवसर पर केन्द्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नाहर का बहुमान किया।
About Author
You may also like
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की
-
दिल्ली से राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुई पैलेस ऑन व्हील्स : राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे यात्री
-
गुजरात हाई कोर्ट ने यूसुफ़ पठान की याचिका खारिज की, कहा– सेलिब्रिटी की जवाबदेही ज़्यादा होती है…क्या है पूरा मामला यहां पढ़िए
-
भविष्य का निर्माण : हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियरों की कहानी
-
बदलते हालात में खेती की रक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन खेती की चुनौतियों पर होगा मंथन